दो दिवसीय "कैंसर पुनर्वास" कार्यशाला का आयोजन

( 7755 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 21 11:04

चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने लोगो को कैन्सर के बारे में जागरूक करते हुए भविष्य में इस तरह के शिक्षाप्रद कार्यक्रमो को करने महता बताई।

दो दिवसीय "कैंसर पुनर्वास" कार्यशाला का आयोजन

सांई तिरुपति विश्वविधालय के संघठक कॉलेज वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के तत्वावधान में दो दिवसीय "कैंसर पुनर्वास" कार्यशाला का आयोजन किया गया। चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने लोगो को कैन्सर के बारे में जागरूक करते हुए भविष्य में इस तरह के शिक्षाप्रद कार्यक्रमो को करने महता बताई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र मेहता के निर्देशन में कैंसर पुनर्वास में चिकित्सा पद्धतियों के बारे में बताया। पिम्स अस्पताल के कैंसर शल्य चिकित्सक डॉ. सुबाभ्रता दास ने कैंसर के प्रभाव एवं बचाव के तरीकों पर विचार रखे। विश्वविधायल के प्रेसीडेंट प्रोफेसर डॉ. इन्द्रजीत सिंघवी ने उदघाट्न समारोह को संबोधित किया और हर्बल से कैंसर उपचार के बारे में बताया। कार्यशाला का आयोजन डॉ. कौशल्या डांगी ने किया। कार्यशाला में लगभग 40 विधायर्थियों ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.