आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जागरूकता अभियान की शुरूआत

( 3646 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 21 09:04

आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जागरूकता अभियान की शुरूआत


श्रीगंगानगर, कोरोना महामारी अब एक वैश्विक समस्या बन चुकी है। अब आपसी सहयोग तथा मिलजुलकर कोरोना रोकथाम के उपाय अपनाकर ही इससे बचा जा सकता है।
 उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने बताया कि रेल यात्रियों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से दिल्ली क्षेत्रा के सभी प्रमुख स्टेशनों के तहत नई दिल्ली, दिल्ली जं0, हजरत निजामुद्दीन तथा आनंद विहार टर्मिनल पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा रेल यात्रियों को उद्घोषणा द्वारा बार-बार कोरोना रोकथाम के उपाय जिसके तहत सदैव मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, अनावश्यक रूप से वस्तुओं को न छूने तथा स्वच्छता बनाए रखने व हाथ धोने जैसे उपाय अपनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। रेल सुरक्षा बल कर्मी व्यक्तिगत रूप से यात्रियों से चर्चा कर, उन्हें कोरोना रोकथाम उपाय अपनाने हेतु भी प्रेरित कर रहे हैं। स्टेशनों पर पोस्टर व बैनरों को प्रदर्शित कर रेलयात्रियों में जागरूकता लाने का कार्य भी किया जा रहा है। आइये, हम सब मिल जुलकर न केवल कोरोना के विरूद्ध जंग में सहभागी बनें अपितु सहयोग, सहानुभूति व करूणा के साथ इस पर विजय भी प्राप्त करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.