कन्टेटमेंट जोन्स में सेनेटाईजेशन करवाये जाने के निर्देश

( 6732 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 21 10:04

कन्टेटमेंट जोन्स में सेनेटाईजेशन करवाये जाने के निर्देश

बाँसवाड़ा। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जारी निर्देशानुसार नगर परिषद् क्षेत्र में कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित कन्टेटमेंट जोन्स में सेनेटाईजेशन करवाये जाने के निर्देश दिये गये है साथ ही जन जागरण हेतु 25 रिक्शाओं द्वारा प्रचार-प्रसार एवं जिंगल बजाये जाने है। सभापति महोदय श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी ने बताया गया कि निर्देशानुसार परिषद् द्वारा कन्टेटमेंट जोन्स अन्तर्गत मिशन अस्तपाल, मुस्लिम काॅलोनी बोहरा मस्जिद के आस-पास, मोहन काॅलोनी गली नं. 1 से 6, रातीतलाई गली नं. 5, शारदा काॅलोनी इत्यादि क्षेत्र में सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिडकाव करवाया गया साथ ही परिषद् क्षेत्र के 60 वार्डो 25 रिक्शाओं द्वारा जागरूकता हेतु जिंगल बजाये जा रहे है एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आमजन की सुविधा के लिए नगर परिषद् कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाकर प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे कर्मचारियों की ड्युटी लगायी गयी है।
साथ ही सभापति महोदय नगर क्षेत्र में एनाउसमेंट करवाया जाकर कोविड-19 के निर्देशो की पालना करने अपील जारी की गयी है। सभापति महोदय द्वारा नगरवासियों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क का नियमित उपयोग करने, बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाये रखने, भीड भाड वाले स्थलो एवं समारोह में नहीं जाने, खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखने एवं कोरोना से बचाव के उपाय अपनाये जाने की अपील जारी की गयी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.