कोरोना के खिलाफ जंग में एयर वंडिशनिग सोसाइटी लोगों को जागरूक करने में जुटी

( 6001 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 21 08:04

कोरोना के खिलाफ जंग में एयर वंडिशनिग सोसाइटी लोगों को जागरूक करने में जुटी

नईं दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के पैलते सांमण को देखते हुए एयर वंडिशनिग इंडस्ट्री भी देशहित में लोगों को जागरूक करने में जुट गईं है। इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिग,रेप्रिजरेटिग एंड एयर वंडिशनिग इंजीनियर्स (इसरे) के दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष के डी सिह ने बताया कि इसरे एक सोसाइटी है जो एयर वंडिशनिग को लेकर गाइडलाइन बनाती है और उनका उद्देश्य कोविड-19 के बुरे दौर में जनता को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच घरों और ऑफिस में एसी के उपयोग को लेकर सोसाइटी के इंजीनियर्स के द्वारा अध्ययन करके गाइडलाइन तैयार किया गया है जिसे वेंद्र सरकार और मेट्रो के साथ साझा भी किया गया है । वेंद्र सरकार ने सोसाइटी के गाइडलाइन के हिसाब से एसी के उपयोग को लेकर एडवायजरी भी जारी किया है। उन्होंने ये जानकारी इसरे दिल्ली चैप्टर के नईं कार्यंकारिणी के गठन के दौरान दी। नईं कार्यंकारिणी में अध्यक्ष के डी सिह, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, सचिव प्रियांक गर्ग और कोषाध्यक्ष वरूण जैन को सोसाइटी की अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.