मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर जंयती मनाई

( 10281 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 21 10:04

मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर जंयती मनाई

जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर को जन्मदिवस पर याद किया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यालय अवकाश होने के कारण, जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज बाबा साहब का जन्मदिवस कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। सर्वप्रथम जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए दीप प्रज्जवलित किया तथा उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने इस अवसर पर डा. अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने की महत्ता को बताते हुए कहा कि उनका द्वारा देश व समाज के लिये किया गया योगदान प्रेरणादायक है। सुश्री पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक विषमता को दूर करने के लिये संविधान में आस्था रखते हुए सामाजिक उत्थान के लिये कार्य किये । आज उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें सामाजिक बुराईयों पर विजय प्राप्त करनी होगी। सुश्री पाण्डेय ने इस अवसर पर कोविड के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए रेलकर्मियों से कहा कि आज की परिस्थितियों में सभी को कोविड प्रोटोकॉल को अपनाते हुए तथा  कोविड अनुरुप व्यवहार करना होगा।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री मनोज जैन सहित सभी अधिकारीगण व कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष फूल अर्पित कर उनको याद किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंड़ल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण ने  किया तथा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला।          


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.