गायों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने वाले लोको पायलट व सहायक को मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा पुरस्कार

( 10799 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Apr, 21 11:04

गायों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने वाले लोको पायलट व सहायक को मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा पुरस्कार

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्य करते समय सतर्कता दिखाने व गायों के झुण्ड को बचाने वाले ट्रेन के लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट को मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा पुरस्कुत किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार दिनॉक 14-03-2021 को गाड़ी संख्या 02477 जोधपुर – जयपुर  सुपरफास्ट स्पेशल जोधपुर – जयपुर रेलखण्ड के असारानाडा रेलवे स्टेशन तथा खेड़ी सालवा स्टेशन के बीच चल रही थी। अचानक ट्रेन के लोको पायलट  श्री सीताराम  एवम्  सहायक लोको पायलट श्री सुरेन्द्र कुमार मीणा ने देखा कि गायों का एक झुण्ड रेललाइन पर आ गया है।  जब लोको पायलट  तथा सहायक लोको पायलट ने देखा कि गायों का झुण्ड रेलवे ट्रेक से नहीं हट रहा है तो उन्होंने उनकी जान बचाने के लिये तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया।  इमरजेंसी ब्रेक लगाने से गायों को ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया जा सका।

इस प्रकार श्री सीताराम लोको पायलट तथा श्री सुरेन्द्र कुमार मीणा  सहायक लोको पायलट ने सूझबूझ का  परिचय देते हुए सतर्कता से कार्य करते हुए गायों की जान बचाई।  इनके कार्य के प्रति सतर्कता बरतने तथा निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिये जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया। मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा श्री सीताराम तथा श्री सुरेन्द्र कुमार मीणा को प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.