श्री गौतम अरोड़ा ने अपर महाप्रबन्धक, उत्तर पष्चिम रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया

( 8438 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 21 08:04

श्री गौतम अरोड़ा ने अपर महाप्रबन्धक, उत्तर पष्चिम रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया

श्री गौतम अरोड़ा ने उत्तर पष्चिम रेलवे के अपर महाप्रबन्धक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व श्री गौतम अरोड़ा उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (प्रोजेक्ट) के पद पर कार्यरत थे। 
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव गौड़ ने बताया ंिक श्री गौतम अरोड़ा भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियर्स सेवा (आई.आर.एस.एस.ई.) के बैच 1987 के अधिकारी हंै। उन्होंने आईआईटी, रूडकी से इलेक्ट्राॅनिक तथा कम्यूनिकेषन में इंजीनियरिंग की है। इन्हें आधुनिक सिग्नलिंग, दूरसंचार तकनीक, इलेक्ट्राॅनिक तथा रूट रिले इण्टरलाॅकिंग, ट्रेन प्रोटेक्षन प्रणाली इत्यादि में विस्तृत अनुभव प्राप्त है। अपने सेवाकाल में श्री गौतम अरोड़ा को उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे व उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है। श्री गौतम अरोड़ा ने जोधपुर में मंडल रेल प्रबन्धक के पद पर सेवाएं प्रदान की है। इससे पूर्व श्री गौतम अरोड़ा अम्बाला, इलाहाबाद, अलीपुरद्वार, लखनऊ तथा दिल्ली मण्डलों पर अपनी सेवायें प्रदान कर चुके है। इन्हें आरडीएसओ तथा डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर में कार्य का बेहतर अनुभव है। श्री अरोड़ा ने सिंगापुर, मलेषिया, जापान तथा इटली जैसे देषों में रेल संबंधी प्रषिक्षण प्राप्त किया है। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.