कुशासन ,वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती आज से चालू- सिंधिया

( 11615 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 21 06:04

पहला भगवान अन्नदाता दूसरा भगवान मतदाता  जो मतदाता के साथ वादाखिलाफी करें उसको सबक सिखाएं

कुशासन ,वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती आज से चालू- सिंधिया

 

आमसभा मे हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ पड़ा  हर तरफ जोश उत्साह भगवामय हुआ माहौल


स्टार प्रचारक राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया  केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने  गंगा साहिब छतरी के दर्शन कर गंगाबाईसा मंदिर में  मत्था टेका

उसके बाद गंगा बाईसा मंदिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य रोड शो का काफिला प्रारम्भ हुआ जो विभिन्न मुख्य मार्ग से होते हुए सभा स्थल पहुचा विभिन्न स्थानों पर अभूतपूर्व भव्य स्वागत अभिनंदन हुआ  महिलाएं बच्चे आमजन  कई घंटों तक  स्वागत करने के लिए  घरों के बाहर  खड़े रहे पूरा मार्केट  मैं भव्य सजावट थी इस रोड शो  के दौरान चितोड़ सांसद सी पी जोशी  भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली साथ थे

राज्यसभा सांसद भाजपा के कद्दावर नेता ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहां की डॉ रतन लाल जाट नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी हैं भाजपा के प्रत्याशी के साथ-साथ जनता के प्रत्याशी है और कहा कि गंगापुर की पावन धरती को नमन करने का अवसर मिला है सिंधिया परिवार का गंगापुर के साथ खून का रिश्ता है इतिहास के पन्ने पलटे तो श्रीमती गंगा बाई सा सिंधिया गंगापुर में अमन-चैन के संदेश लेकर आई थी और महाराणा  प्रताप ने उस वादे को निभाया ओर कहा कि यह वीरों की भूमि है वीरांगनाओं की भूमि है और कहा कि राजस्थान में जो कांग्रेसी सरकार बैठी है वह वह न्याय में नहीं शासन में नहीं कुशासन में विश्वाश रखती है और कहा कि कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत अग्रणी है विश्व के बड़े-बड़े नेता भारत  को सम्मानजनक स्थिति में देखते हैं इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति है

मोदी है तो मुमकिन है नारे लगाए और कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार का इतिहास रच दिया  सभी राज्यों की जनता ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस के लिए राज्यों का दरवाजा बंद पांडाल में से आवाज आई कांग्रेस का दरवाजा बंद करो लेकिन राजस्थान में कांग्रेस का दरवाजा खोल कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफी की जबकि मुख्यमंत्री गहलोत का दायित्व है कि जनता के बीच में जाकर जनता की समस्या का समाधान करें और वादों को निभाओ

 सिंधिया ने  कहां चुनाव में वादा किया था और कांग्रेस की रैलियों मे नारे लगाए थे कांग्रेस का कहना साफ किसान का कर्जा माफ और राहुल गांधी ने एक से 10 तक गिनती कर 10 दिनों के अंदर किसानों की कर्जा माफी की बात कही थी  पंडाल में मौजूद जनता से सिंधिया ने पूछा कांग्रेस सरकार ने क्या किसानों का कर्जा माफ किया तो जनता से आवाजें आई नहीं किया तो सिंधिया ने कहा सबसे पहला भगवान अन्नदाता है और दूसरा भगवान मतदाता है जो भगवान के साथ वादाखिलाफी करें उसको सबक सिखाना जरूरी है कांग्रेस सरकार ने किसानों को धोखा देकर बेरोजगारों के साथ अन्याय कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर आम जनता के साथ घोर अन्याय किया है महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में पूरे भारत में राजस्थान प्रथम स्तर पर खड़ा है यह सब मुझे कतई बर्दाश्त नहीं ऐसी सरकार को बदलना है और कांग्रेस की उल्टी गिनती आज से ही चालू करनी है वादाखिलाफी का काम कांग्रेस का है जबकि केंद्र सरकार ने जो वादे किए हैं वह सब पूरे किए हैं किसान का कल्याण करना किसानों को मजबूत करना और किसानों की आय दोगुनी करना केंद्र सरकार का प्रथम लक्ष्य है साथ ही कहा कि एक लाख करोड़ रुपए का अनुदान किसानों के सीधे खातों में गया है किसानों की उलटी गिनती चालू करने के लिए आम जनता से पंडाल में दोनों हाथ खड़े कराया

 गहलोत सरकार को मौके पर चौके मारने का शोक है लेकिन वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार को आप सभी 17 अप्रैल को ईवीएम पर कमल पर वोट कर छक्का मार दे

सिंधिया ने नारा लगाया आम आदमी त्रस्त है कानून व्यवस्था पस्त है कांग्रेसी मस्त है 

राजस्थान में जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता युवा आमजन परेशान है और तो और पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है कल रात की घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस राज में पुलिस की ड्यूटी कर रहे जवानों को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी और 2 जवान शहीद हो गए जब पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा आज से ही बदलाव की शुरुआत होनी चाहिए और सिंधिया ने आमजन से हाथ उठाकर वादा लिया कि 17 अप्रैल को कमल खिलाएंगे

17 अप्रैल को कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ मत देकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर डॉ रतन लाल जाट को भारी मतों से जिताना है 

 सिंधिया के भाषण के दौरान पंडाल में मौजूद हजोरो की संख्या में महिलाएं प्रबुद्धजन आमजन एकाग्रचित  होकर  सुना सभी में भरपूर जोश उत्शास था 

केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में जनता ने कांग्रेस पर विश्वास करते हुए सरकार चुनी उसे पूर्व चुनाव में कई बड़े-बड़े वादे किए जिसमें 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ ₹3500 बेरोजगारी भत्ता सहित विभिन्न वादे किए लेकिन ढाई साल बीतने के बाद भी वह वादे पूरे नहीं कर आम जनता के साथ वादाखिलाफी की 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाना

साथ ही कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है महिला अत्याचार और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और तो और राजस्थान की पुलिस भी सुरक्षित नहीं है कई जगह पुलिसवालो को मारपीट की और गोलीबारी में पुलिस वाले शहीद हो चुके हैं अपराध के मामलों में राजस्थान सभी राज्यों में आगे हैं झूठे वादे कर कांग्रेस सत्ता में आई है और सबक सिखाने का समय आ गया है और कहा कि 70 सालों में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की भलाई का काम किया लाभकारी योजनाएं बनाई और जो वादे किए उन पर खरे उतरे मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस प्रधानमंत्री आवास योजना सैकड़ों लाभकारी योजनाएं लागू की केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय दुगनी हो भारत के कृषि बजट लगभग 15 से 20000 करोड का पिछली कांग्रेस सरकार का रहता था लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद कृषि का बजट 123000 करोड रुपए किया गया जिसमें से 75000 करोड रुपए सीधे किसानों के खातों में जाते हैं साथ ही कहा कि वोट की चोट लगा कर कांग्रेस सरकार को सबक सिखाते हैं 17 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रतनलाल जाट के पक्ष में मतदान करें 

 भाजपा प्रत्याशी डॉ रतन लाल जाट ने कहा कि 30 सालों से लगातार आपकी सेवा कर रहा हूं आप सभी का आशीर्वाद मिले और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को जीताना है

चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे किए वह सभी समय पर पूरे कीये जबकि राजस्थान की सरकार ने जो वादे किए वह पूरे नहीं कर आम जनता के साथ वादाखिलाफी की है कांग्रेस सरकार को सबक सिखाना है और भाजपा को जिताना है

 भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि गंगापुर ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया ,सिंधिया परिवार का बहुत ही आत्मीय  गहरा रिश्ता है जब गंगापुर में अकाल पड़ा था तब ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हर गांव में सहायता कर आमजन की संकट के समय में मदद कर सेवा की यह गंगापुर वासियों के लिए गर्व की बात है कि आज स्वयं ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया गंगापुर में पधारे मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सबके समर्थन जोश उत्साह से भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी

सांसद सुभाष बहेड़िया  ने कहा कि कांग्रेस राज में आम जनता क्या पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है कांग्रेस की कुनीतियों कुशासन के खिलाफ भाजपा को वोट दें

आम सभा का संचालन भाजपा प्रदेश मंत्री एवं चुनाव प्रभारी श्रवण सिंह बंगड़ी ने किया

 

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि  भाजपा नेता बाबूलाल मेहता नाथू लाल गाडरी धनराज गुर्जर जब्बर सिंह सांखला जोगेश्वर गर्ग ने भी संबोधित किया

इस कार्यक्रम में मंच पर जिला प्रमुख बरजी बाई भील पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया प्रदेश मंत्री चुनाव प्रभारी श्रवण बंगड़ी जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग कन्हैया लाल चौधरी अविनाश  गहलोत ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला लहर सिंह पूर्व विधायक बालूराम चौधरी पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर भाजपा नेता रूपलाल जाट पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम मांगी देवी भील नंदा डतगला कैलाश मेहता मंडल अध्यक्ष संजय रुइया शम्भू  गुर्जर मुकेश सोनी गोपाल अहीर कृष्ण गोपाल शर्मा रघुवीर सिंह भगवत सिंह मंचस्थ थे


सहाड़ा उप चुनाव को लेकर मेला ग्राउंड में आयोजित डॉक्टर रतन लाल जाट के समर्थन में विशाल आमसभा मे हजारों की संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित विशाल संख्या में महिलाऐ आमजन उपस्थित थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.