सुविवि:  कुलपति ने किया प्राणीशास्त्र नेनोमैग्निटज की प्रयोगशालाओं का अवलोकन

( 18200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Apr, 21 06:04

सुविवि:  कुलपति ने किया प्राणीशास्त्र नेनोमैग्निटज की प्रयोगशालाओं का अवलोकन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने शुक्रवार को  विज्ञान महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग तथा नेनोमैग्निटज की प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विभाग की गतिविधियां देखी एवं शोध की क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं पेटेन्ट्स कि सराहना की। प्रो सिंह ने कहा कि मशरुम कल्टीवेशन एवं अन्य गतिविधियों के लिए विस्तार कार्यक्रम शुरू की जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को सरकार की नई योजनाओं से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो.कनिका शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो.आरती प्रसाद के साथ ही प्रो.एन.लक्ष्मी डॉ.प्रध्युमन सिंह राणावत व अन्य प्राध्यापक व रिसर्च स्कालर उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.