नव संवत्सर कार्यक्रम के अन्तर्गत कोरोना से मुक्ति हेतु हुआ हवन व गुड़ी पाड़वा पूजन

( 14456 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Apr, 21 04:04

नव संवत्सर कार्यक्रम के अन्तर्गत कोरोना से मुक्ति हेतु हुआ हवन व गुड़ी पाड़वा पूजन

उदयपुर  । नव संवत्सर सांकेतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आज आलोक स्कूल पंचवटी में हवन व गुड़ी पाड़वा पूजन कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल गाईड लाईन के अनुसार हुआ। 

  विक्रम संवत को राष्ट्रीय संवत बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान।

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि गुड़ी पाड़वा भी चैत्र शुक्ल एकम को प्रारम्भ होता है। गन्ने की फसल पकने के साथ गुड़ बनाने की जो व्यवस्था है उसके आधार पर गुड़ी पाड़वा का महत्व है। 

इस इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत ने  विक्रम सम्वत को राष्ट्रीय सम्वत बनाने की मांग लोकसभा में उठाने को लेकर  सभी से हस्ताक्षर अभियान में भागीदार बनने व इसे जन चेतना बनाने पर बल दिया।

इस अवसर पर कोरोना से मुक्ति व नववर्ष के तहत सभी जन समुदाय के मंगल कामना के लिये वैदिक मंत्रो के साथ हवन कर 101 आहूतियां दी गयी।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिद् के राट्रीय उपाध्यक्ष (उत्तर पचिम) डी.डी शर्मा थे। अध्यक्षता नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने की।

 विशिष्ठ अतिथियों में राजश्री गांधी, संजीव भारद्वाज, हरिंकर तिवारी, दलपत जैन, सती भटनागर, प्रान्त व्यास, पुष्पा टांक, नारायण चौबीसा, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, शिवसिंह सोलंकी, भूपेन्द्र सिंह भाटी आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.