असल में आप सब जनता विधायक हैं, ओर मैं आपका सेवक हूं : विधायक गौड़

( 17183 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Apr, 21 07:04

- वार्ड नं. 55 में मनोनीत पार्षद दीपक मिड्ढा के निवास पर वार्डवासियों ने किया विधायक राजकुमार गौड़ का जोरदार स्वागत, जताया शहर में चहूंमुखी विकास कार्यों के लिये आभार -

असल में आप सब जनता विधायक हैं, ओर मैं आपका सेवक हूं : विधायक गौड़

श्रीगंगानगर । असल में आप सब श्रीगंगानगर की जनता ही विधायक हैं, मैं तो आप सभी का सेवक हूं ओर आप द्वारा बताये जा रहे कार्यों को कराना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। यह उद्गार श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने वार्ड नं. 55 में मनोनीत पार्षद दीपक मिड्ढा द्वारा आयोजित 'श्रीगंगानगर विधायक सम्मान समारोह' में दिये। विधायक श्री गौड़ ने वार्डवायिसों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं बल्कि आप सबका प्रेम-प्यार ओर आर्शीवाद हैं, जिसे मैं सदैव संभालता आया हूं ओर आगे भी इसी तरह संभालता रहूंगा। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर में विकास का पहिया न तो साल पहले रूका था ओर न अब रूकेगा, क्योंकि राजस्थान की गहलोत सरकार बहुत ही संवेदनशील ओर विकासशील है, जो सिर्फ विकास कार्यो में विश्वास रखती है।

विधायक श्री गौड़ ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक में जो विकास कार्यो की आवश्यकता हैं, उन्हें बेहतर तरीके से कराया जा रहा है। वहीं किसानों की डिग्गियों का बकाया पैसा पड़ा है, उसे जारी कराया गया, सीएम श्री गहलोत ओर कृषि मंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही करते हुए डिग्गीयो के लिए 44 करोड़ 42 लाख रूपये श्रीगंगानगर जिले के लिये जारी कर दिये है। वहीं श्रीगंगानगर वासियों को मेडिकल कॉलेज एवं कृषि महाविद्यालय की सौगात मिल चुकी है। सभी वार्डों में सड़के बन रही है तो वहीं हनुमानगढ़ सड़क मार्ग से आने-जाने वाले राहगीरों के लिये भी श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रोड का चौडाईकरण ओर सुदृढ़ीकरण करने के लिये मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ रूपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की हुई। इसी के साथ-साथ मेरा एक ही मकसद की शहर ओर गांवों में विकास कार्य शुरू रहे।

वार्ड नं. 55 में श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ का मनोनीत पार्षद दीपक मिड्ढा परिवार ने फूलमाला पहनाकार व स्मृति चिन्ह एवं राजस्थानी पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया ओर शहर में हो रहे विकास कार्यों के लिये विधायक का आभार जताया। नगर पार्षद दीपक मिढ्ढा के निवास पर विधायक राजकुमार गौड़ का मिढ्ढा परिवार सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद अरूटवंशियों व मौहल्लावासियों ने भी जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर के हर वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की, इस कार्यक्रम में महिला शक्ति बड़ी संख्या में मौजूद रही।

इस मौके पर मनोनीत पार्षद दीपक मिड्ढा ने कहा कि जितने विकास कार्य विधायक श्री गौड़ के कार्यकाल में हो रहे हैं, उतने शायद ही किसी जनप्रतिनिधि के कार्यकाल में हुए हो। क्योंकि विधायक राजकुमार गौड़ जो बोलते हैं वह करते हैं ओर उनका एक ही लक्ष्य हैं कि शहर से लेकर गांव तक के अंतिम छोर तक विकाय कार्य हो।

इस कार्यक्रम में हरबंश गुम्बर, नवनीत गुम्बर, मदन जसूजा, मदन गल्होत्रा, कश्मीरीलाल मिढ्ढा, प्रेम मिढ्ढा, जगदीश वाट्स, जगदीश आहूजा, सोहनलाल मिढ्ढा, श्यामलाल मिढ्ढा, मोहनलाल मिढ्ढा, नीटा सुखीजा, विजय मिढ्ढा, नितिन खरबंदा, मोनू बजाज, राजेश अरोड़ा, राकेश नारंग, लक्की आहूजा, रमेश आहूजा, शैंकी जसूजा, हनी मिढ्ढा, गणेश रावल, पवन बजाज, कन्हैया धूरिया, चरण खुंगर, दौलत खुंगर, नरेश खुंगर, संदीप धींगड़ा, संदीप वधवा, रॉकी नारंग, महेश नारंग, व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, विद्यायक पुत्र विशाल गौड़, विकास गौड़, थोक वस्त्र विक्रेता संघ अध्यक्ष गोल्डी डोडा, जेपी श्रीवास्तव, मनोनीत पार्षद प्रेम नायक, पालसिंह गिल, अक्षय डागला, पार्षद हेमंत रासरानिया, बनवारीलाल बिश्नोई, दावडा कॉलोनी मौहल्ला सुधार समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सांखला, अरूण अग्रवाल, तिन्ना मदान, मखन जसूजा, शरद जसूजा, अशोक तिन्ना, अशोक धींगड़ा, जेएम कामरा, नरेश मोंगा, प्रयाग मोंगा आदि हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मंच संचालन राजेश वाट्स ने किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.