जोधपुर रेल मंडल के 2393 कर्मचारियों ने लगवाया कोविड 19 वैक्सीन

( 11334 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Apr, 21 08:04

जोधपुर रेल मंडल के 2393 कर्मचारियों ने लगवाया कोविड 19 वैक्सीन

जोधपुर। कोविड 19 के पुन: बढते हुए प्रभाव को देखते हुए जोधपुर रेल मंडल पर रेल कर्मचारियों के लिए कोविड -19 वैक्सीनेशन के लिये 10 दिन का विशेष अभियान शुरु किया गया था। विशेष अभियान में 45 साल से अधिक आयु के रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों को कोविड़ वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया गया तथा टीकाकरण कराने की व्यवस्था की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार अब तक जोधपुर रेल मंडल के 45 वर्ष से अधिक आयु वाले तथा फ्रंट लाइन स्टाफ के कुल 3367 रेलकर्मियों में से 2393 रेल कर्मचारियों ने अब तक कोविड वैक्सीन लगवा लिया है । जोधपुर मंडल के सभी 12 शाखा अधिकारियों को ये विशेष जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने सभी अधीनस्थ को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। शाखा अधिकारियों के लगातार प्रयास तथा कर्मचारियों को प्रेरित करने से रेलकर्मियों में वैक्सीन लगवाने के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है। मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के आदेशानुसार जोधपुर मंडल पर सभी विभागों में कार्यरत 45 साल से अधिक आयु के रेलवे कर्मचारियों की सूची तैयार की गई थी। इस सूचियों के अनुसार कर्मचारियों के कार्यस्थल या रहवास स्थल के पास ही स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण करवाने के लिये जानकारी दी गई। रेलकर्मियों के साथ- साथ ही उनके परिवारजनों को भी कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज का टीका लगाया जा रहा है। जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. श्री पेरुमल यूके के मार्गदर्शन में डा.राकेश मीणा, डा.गौरव शुक्ला, डा.राजेश पिलानिया, डा.दीपक बिंदल, डा.संजय व्यास, डा. मंयक वर्मा तथा चीफ फार्मसिस्ट इन्दुबाला शर्मा को रेलकर्मियों के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के विभिन्न केन्द्रों तथा कार्यक्रम के अभिलेखाकरण का इंचार्ज बनाया गया है।

सभी टीकाकरण केन्द्रों के लिये रेलवे चिकित्सा विभाग के चिकित्सक तथा विभागों के लिए एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया। रेलवे कर्मचारियों के टीकाकरण अभियान का रिकार्ड रखने के लिये दैनिक आधार पर गूगल शीट में प्रविष्टिया भी दर्ज की जा रही हैं ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.