प्रेस/मीडिया के 104 प्रतिनिधियों के लगाई कोविड वैक्सीन

( 9414 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Apr, 21 07:04

कोविड टीकाकरण अभियान तहत सूचना केन्द्र में विशेष शिविर आयोजित

प्रेस/मीडिया के 104 प्रतिनिधियों के लगाई कोविड वैक्सीन

कोविड टीकाकरण अभियान के तहत प्रेस/मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के लिए सूचना केन्द्र में शनिवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 104 जनों के कोविड वैक्सीन लगाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिलेभर में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी चिकित्सा संस्थानों पर नियमित टीकाकरण के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगातार विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे है जिससे कि कोरोना संक्रमण रोका जा सके। उन्होंने बताया कि मीडिया एवं प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए निरंतर जागरूकता का कार्य किया जाता रहा है। सरकार द्वारा मीडिया को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में माना गया है। उन्होंने बताया कि सूचना केन्द्र में आयोजित विशेष शिविर में 104 मीडिया प्रतिनिधियों एवं परिजनों के टीका लगाया गया।
उप निदेशक जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर ने बताया कि टीकाकरण के बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सभी मीडिया कर्मियों को सूचना केन्द्र के वाचनालय में चिकित्सीय निगरानी में रखा गया। जहां किसी भी मीडिया कर्मी को प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला। टीकाकरण टीम में सुपरविजन के लिए भुवनेश मीणा, वेरिफायर के लिए संध्या पंवार तथा वैक्सीनेटर अमनदीप कौर ने सभी मीडिया कर्मियों के टीका लगाने का कार्य सम्पादित किया। इस अवसर पर कोविड टीकाकरण अभियान के चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि डॉ. विमल, डॉ. सौरभ शर्मा, सूचना केन्द्र के नितेन्द्र सिंह चौहान, विजय मेघवाल उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.