पीएमसीएच, सीपीएस व ट्रूली इंडिया ने अपने अपने मैच जीते

( 8095 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Apr, 21 15:04

पैसिफिक प्रीमियम लीग

 पीएमसीएच, सीपीएस व ट्रूली इंडिया ने अपने अपने मैच जीते

उदयपुर: वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी व गोल्ड स्पोर्ट्स के सयुक्त तत्वावधान में आज से पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में  चल रही  पी पी एल प्रतियोगिता में आज  तीन मैच खेले  गए। जिसमें पीएमसीएच ने  मार्वलस को 24 रनों से,  सीपीएस ने  यू एस ग्लोबल को 10 विकेट से    ने सरस्वती नर्सिंग को 16 रनों से तथा सोजतिया गोल्ड ने  ट्रुली इंडिया को 2 विकेट से हरा कर अपने अपने मैच जीते।
पहले मैच में पीएमसीएच ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए निखिल कुमार के 54 व हितेश पकरोट के 30   रनों की मदद से 166 रन बनाए। जवाब में  मार्वलस की टीम 142 रन ही बना सकी। संजम पाल  ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। निखिल कुमार को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में यू एस ए ग्लोबल   ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निशांत शर्मा के 31 रनों की मदद से 141 रन बनाए। विश्वजीत भाटी ने 4 विकेट लिए। जवाब में सीपीएस  कि टीम ने धुआधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए जीत के लिए आवश्यक रन मात्र 11.3 ओवर में बिना किसी विकेट खोए बना लिए।  दर्पण कुमावत ने 71 व अनिरुद्ध सिंह ने 70 रनों की पारी खेली। विश्वजीत सिंह को मेन ऑफ द मैच रहे। आज के अंतिम मैच में ट्रुली इंडिया  ने  पहले बललेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। समर्पित जोशी ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 10 चोक्के  4 छक्को की मदद से 90 रन बनाए। जवाब  में सोजतिया  कि टीम ने आवश्यक  रन ही 5 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर बना लिए। एक समय सोजतिया की हालत बहुत खराब थी जब उनके 6 विकेट मात्र 67 रनों पर गिर गए थे लेकिन उसके बाद यशवंत डांगी व आंनद भगत ने सातवें विकेट की साझेदारी में 91 रन जोड़कर अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यशवंत ने 28 गेंदों में 4 चोक्के  3 छक्को की मदद से नाबाद 55 रन  व आंनद ने 35 रन बनाए। यशवंत को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीनो मैचों के मेन ऑफ द मैच के पुरस्कार ट्रुली के प्रबंधक गुलाब सिंह व कुलदीप सिंह    ने प्रदान किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.