जोधपुर रेल मंडल ने अपना ही रिकार्ड तोड़ा, एक दिन में अधिकतम माललदान का नया कीर्तिमान बनाया

( 7526 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 21 11:04

जोधपुर रेल मंडल ने अपना ही रिकार्ड तोड़ा, एक दिन में अधिकतम माललदान का नया कीर्तिमान बनाया

जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल  ने एक दिन में अधिकतम माल लदान का नया कीर्तिमान बनाया। बुधवार 31 मार्च को एक दिन में 18 रैक माल लदान करके नया रिकार्ड बनाया। इससे पूर्व 18 मार्च को जोधपुर मंडल पर एक दिन में  अधिकतम कुल 14 रैक माल लदान किया गया था। 31 मार्च को एक दिन में 45072 टन माललदान किया गया जिससे 6 करोड़ 61 लाख 06 हजार 482 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ।   
जोधपुर मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा  रेलवे से नये ग्राहकों को जोडने और नये स्टेशनों से नई वस्तुओं के माल लदान शुरु करने से 31 मार्च को 18 रैक में 808 वैगन माल लदान किया गया जोकि अब तक का सर्वाधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा रेलवे ग़्राहकों तथा उपयोगकर्ता से लगातार सम्पर्क बनाये रखने तथा  सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने से माल लदान में तेजी आई है। इसके फलस्वरुप नये उत्पादों का तथा कुछ नये रेलवे स्टेशनों से प्रथम बार माल लदान प्रारम्भ हुआ है। 
जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक श्री गजराज सिंह चारण ने बताया कि जोधपुर रेल मंड़ल के सोनू( जैसलमेर) स्टेशन से 3 रैक लाइम स्टोन, भदवासी से 1 रैक लाइम स्टोन,  थैयात हमीरा से 1 जिप्सम रैक, मेडता सिटी से 1 किंल्कर  रैक, नावा से 1 रैक सॉल्ट , गोटन से 1 सीमेंट रैक, 2 रैक रेलवे डी एम टी तथा भगत की कोठी से 8 रैक कंटेनर लदान किये गये। इस प्रकार कुल 18 रैक के 808 वैगन माल लदान एक दिन में किया गया। एक दिन में इस रिकार्ड 16 रैक में 751 वैगन लदान के जरिए भारतीय रेलवे को 66106482 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.