भीलवाड़ा - जायंट्स गु्रप ऑफ टेक्सटाईल सिटी की आज बोर्ड मीटिंग एक निजी रिसोर्ट में आयोजित हुई। नोमिनेशन कमेटी के चैयरमेन सुरेन्द्र जैन के अनुसार 2021-22 के अध्यक्ष पद के लिये अर्चना सोनी व सचिव पद के लिये निशा सोनी को निर्विरोध निर्वाचित कर पदग्रहण करने के निर्देश दिये। आगामी सत्र बहुआयामी योजनाओं के साथ दोनों पदाधिकारियों ने कार्य करने के लिये व सभी को साथ लेकर कार्य करने के अपनी योजनाआंे को सबके समक्ष प्रस्तुत किया और आज सभी को राजस्थान दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम में जायंट्स गु्रप के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।