अंबामाता में हुआ विधिक जागरूकता शिविर आयोजन

( 9442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 21 04:03

अंबामाता में हुआ विधिक जागरूकता शिविर आयोजन

प्रतापगढ़ / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, (अपर जिला न्यायाधीश) शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा ग्राम पंचायत कुलमीपुरा के अम्बामाता मंदिर परिसर के बाहर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
        राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी आम जन को आसानी से उपलब्ध हो सके एवं लोगों के बीच विधिक जागरूकता एवं विधिक साक्षरता फैलाने के उद्धेश्य से उक्त शिविर का आयोजन किया गया।
        आयोजित शिविर मंे प्राधिकरण सचिव द्वारा नालसा की योजनाओं यथा गरीबी उन्मूलन, नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन योजना एवं एसिड हमलों से पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं विषयांे पर जानकारी देते हुए शिविर में उपस्थित आमजन से अपील भी की कि वे उक्त योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को प्राधिकरण, ग्राम पंचायत अथवा संबंधित विभाग से लाभान्वित कराने में सहयोग करें एवं स्वयं भी उक्त योजनाओं के प्रति जागरूक रहें।
        कार्यक्रम में बार एसोसियेशन प्रतापगढ़ के सचिव अधिवक्ता ईश्वर गायरी एवं अधिवक्ता कुमावत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के सरपंच पति अम्बालाल, ग्राम विकास अधिकारी जेमेल कुरैशी, वार्ड पंच नटवर, एलडीसी कारूलाल एवं धमोत्तर थाने से वालचन्द, नानालाल एवं यशवन्त एवं प्राधिकरण स्टाॅफ दिलीप शर्मा, होमगार्ड हेमन्त बोराणा नें अपनी भूमिका का निर्वहन किया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.