सोने के दाम गिरने से ग्राहकों के खिले चेहरे

( 9917 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Mar, 21 15:03

सोने के दाम गिरने से ग्राहकों के खिले चेहरे


उदयपुर। पिछले कुछ समय में सोने के दाम में 12 हजार रूपयें प्रति दस ग्राम तक कमी आने से ग्राहकों के चेहरे पर रौनक आ गयी है। ग्राहक अब शादी-ब्याह की खरीदारी के साथ ही रोजमर्रा के लिये आवश्यक ज्वैलरी खरीद रहे है।
सोजतिया ज्वैलर्स के निदेशक डाॅ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि सोना सस्ता होने से निश्चित रूप से ग्राहकों को लाभ हो रहा है। ध्रुव सोजतिया ने बताया कि अनेक ग्राहक सोने में विनियोग को प्राथमिकता देते हुए सोना चखरीद रहे है। उन्होंने बताया कि अभी चैन,अंगूठी,ब्रेसलेट के साथ ही भारी ज्वैलरी जैसे बाजूबन्द,हारसेट, पेडलसेट की मांग बढ़ी है। नेहल सोजतिया ने बताया कि डायमण्ड, ज्वैलरी, पोलकी,ज्वैलरी में कण्ठा, सव्यसंाची सेट,चंाद बाली तेड़िया आदि की बिक्री मंे  वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि आज आड़ आदि ज्वैलरी बनोन में महारत हासिल कर चुका है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.