EPFO ने शुरू की इलेक्ट्रोनिक सुविधा

( 3265 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Mar, 21 07:03

EPFO ने शुरू की इलेक्ट्रोनिक सुविधा

कर्मचारी भविष्य निधी संगठन ने प्रमुख नियोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के माध्यम से ईपीएफ कंप्लाइंसेस को देखना आसान होगा. इस संबंध में ईपीएफओ ने विस्तार से अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर जानकारी दी है. कर्मचारी भविष्य निधी संगठन ने ऑनलाइन कई सुविधाएं दी है जिसके माध्यम से लोगों की परेशानियां दूर हुई है. इस नयी सुविधा से आपको आसानी होगी. पहले यह समझिये प्रमुख नियोक्ताओं के लिए इलेक्टॉनिक सुविधा शुरू हुई है. किसी कारखाने में, मालिक या व्यवसायी या मैनेजर को एक प्रमुख नियोक्ता माना जाता है. जबकि किसी प्रतिष्ठान या कंपनी में, वह व्यक्ति जो प्रतिष्ठान या कंपनी के नियंत्रण और पर्यवेक्षण में शामिल है, उसे मुख्य नियोक्ता माना जाता है.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.