सुविवि के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के एनएसएस चैप्टर का एक दिवसीय शिविर का  कुलपति के नेतृत्व आयोजन* 

( 7556 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Mar, 21 14:03

सुविवि के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के एनएसएस चैप्टर का एक दिवसीय शिविर का  कुलपति के नेतृत्व आयोजन* 



उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के नेतृत्व में  आज कानोड़ के पास भानपा ग्राम पंचायत में वाणिज्य एवं प्रबंध महिला महाविद्यालय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के एनएसएस चैप्टर का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।  
जो *आदिवासी विद्यार्थियों में आत्म-निर्भर तकनीकी शिक्षा: दशा और दिशा विषय पर आधारित था। कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाते हुए उन्हें रोजगार उन्मुख कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों को शिक्षा अर्जित करते हुए निरंतर आगे बढ़ने, गुरु सेवा से स्वयं की उन्नति और समाज की उन्नति, महिला शिक्षा, महिला जागृति की अहमियत बताई  तथा  करीब  सौ ग्रामीण महिलाओं को साड़ियां वितरित की गई।ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता के लिए कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं।  आदिवासी में लाभ योजना की संयोजक प्रो सुधा चौधरी, तथा एन एस एस  के संयोजक प्रोफेसर सीआर सुथार कार्यक्रम में मौजूद थे तथा जिन्होंने जनजाति क्षेत्रों में जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई त था महिला सशक्तिकरण व मातृशक्ति की भागीदारी देश और समाज के उत्थान में बताइ का संचालन सहायक आचार्य एवं एन एस एस ऑफिसर डॉ आशा शर्मा एवं श्री पुष्प राज मीणा ने किया। इस अवसर पर  आदिवासी मिलाप योजना की संयोजक प्रोफेसर सुधा चौधरी, राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉक्टर पंकज,   सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहै। जिसमें माध्यमिक विद्यालय से प्रिंसिपल बाबूलाल जी, स्टाफ, तथा 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रधान और पंचायत समिति के सदस्य भी शामिल थे।सड़क निर्माण करेंगे तथा माध्यमिक शिक्षा विद्यालय को उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालय तक बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर पीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने गुरु की महिमा पर जोर देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें अच्छी शिक्षा अर्जित करके ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति प्रोफेसर सिंह सुविवि के चारो जिलों उदयपुर चित्तौड़गढ़, राजसमंद और सिरोही के विभिन्न जनजाति एवं आदिवासी इलाकों में मदद एवं जागरूकता का काम हाथ में लिया है तथा विभिन्न विकास के कार्यों में पहल करने में अपनी भागीदारी निभाई


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.