गर्मी के मौसम में नहीं हो पेयजल किल्लत

( 6141 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Mar, 21 04:03

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

गर्मी के मौसम में नहीं हो पेयजल किल्लत

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। गर्मी के मौसम को देखते हुए दूरस्थ स्थानों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने के विशेष निर्देश उन्होने दिए।
      बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के जिन क्षेत्रों में चम्बल परियोजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है उन इलाकों में गर्मी के मौसम से किल्लत हो सकती है। ऐसे में जलदाय विभाग को चाहिए कि वह अग्रिम योजना बनाकर रखें ताकि आवश्यक होने पर तुरंत सप्लाई की जा सके। उन्होने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों के टेंडर कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। बदलते मौसम में शहर में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई का महत्व बताते हुए जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को सफाई व्यवस्था ठीक करने को कहा। आरयूआईडीपी के अधिकारियों को सीवरेज लाइन बिछाने के पश्चात समय पर रोड रेस्टोरेशन का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें एवं कम से कम 5 प्रकरणों का व्यक्तिशः सत्यापन करें। रेल्वे स्टेशन पर मेडीकल टीम लगाकर आने वाले यात्रियों के सेम्पल कलेक्शन की व्यवस्था के निर्देश उन्होने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दिए। जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं पर अपने स्तर पर क्रियान्विति, भामाशाह जन आधार कार्ड वितरण सहित अन्य विभागीय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सिटी सुश्री वंदना खोरवाल, जिला परिषद सीईओ श्री रामचंद्र बैरवा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, यूआईटी सचिव सुश्री रजनी मागीवाल, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री विपुल जानी, सूचना प्रोद्योगिकी व संचार विभाग के संयुक्त सचिव श्री एसडी व्यास सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.