अडिन्दा में विशाल निःशुल्क नेत्र रोग

( 5869 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 21 14:03

चिकित्सा एवं परामर्श शिविर कल

अडिन्दा में विशाल निःशुल्क नेत्र रोग

उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलों का बेदला की ओर से वल्लभनगर तहसील के अडिन्दा में विशाल निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन ३ मार्च को किया जा रहा है। इस शिविर में प्रातः १० बजे से २ बजे तक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेन्द्र चौधरी मोतियाबिन्द,काला पानी,पलक बन्दी,नासुर,भगापन,नाखूना सहित अन्य सभी नेत्र रोगियों को परामर्श देगें।

पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि अडिन्दा के पार्श्वनाथ जैन मन्दिर में आयोजित इस शिविर में मरीजों को निःशुल्क परामर्श,ऑखों की जॉचें के साथ साथ दवाईयॉ दी जाएगी। इस निःशुल्क चिकित्सा,जॉच एवं परामर्श शिविर में पंजीकृत नेत्र रोगियों का फेको मशीन से निःशुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन,विदेशी मशीन से चश्में की जॉच की जाएगी साथ ही भर्मी मरीजों को निःशुल्क खाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर नाक,कान एवं गला रोगियों को भी निःशुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.