सक्रिय भागीदारी पर विचार विमर्श के साथ, पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न

( 13843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 21 08:03

सक्रिय भागीदारी पर विचार विमर्श के साथ, पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न

समाज को एकजुट बनाने,उधोग एवम व्यापार में सुरक्षा,राजनीति में अधिकाधिक हिस्सेदारी,जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक एवम शैक्षणिक आधार पर आरक्षण करने,अग्रभागवत को घर घर पहुंचाने, अग्रोहा तीर्थ की यात्रा करने एवम प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यता अभियान को गति देने,केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं,कार्यक्षेत्रों पर प्रदेश की सक्रिय भागीदारी पर विचार विमर्श के साथ अनेक समाजहित के अनेकों प्रस्तावों को पारित करते हुऐ पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई।

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग बतौर मुख्य अतिथि इस समारोह में उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष केके गुप्ता ने की।बैठक में प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र अग्रवाल,वीणा अग्रवाल,राष्ट्रीय संगठन मंत्री रमेश अग्रवाल, नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक पद्म विभूषण कैलाश मानव जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल,महामन्त्री चंचल कुमार अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र अग्रवाल,प्रवासी अग्रवाल समाज अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल,अग्रवाल वैष्णव समाज अध्यक्ष संजय सिंहल,धानमंडी अग्रवाल समाज के ओमप्रकाश अग्रवाल,जिला कोषाध्यक्ष एवम दिगम्बर जैन अग्रवाल समाज के फतहनगर अग्रवाल समाज के  घनश्याम मंगल  सत्यनारायण अग्रवाल फतेहलाल अग्रवाल  द्वारका प्रसाद अग्रवाल  योगेश अग्रवाल  खेरवाड़ा  भंवर लाल अग्रवाल खेरवाड़ा से  बजरंग अग्रवाल  अवधेश अग्रवाल महिला समिति जिलाध्यक्ष सुधा अग्रवाल,युवा समिति अध्यक्ष दीपक मित्तल उपस्थित थे।

 प्रारंभ में दीप प्रज्वलन के साथ ही अतिथि सम्मान के अंतर्गत मंचासीन अतिथियों का प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों का उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ भामाशाह एवं जिले में कार्यरत पदाधिकारियों का जिन्होंने वर्ष पर्यंत संगठन में सेवा कार्य किया उन सभी का माला ऊपरना पगड़ी शॉल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।

स्वागत उद्बोधन करते हुए जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने कार्यक्रम के सभी अतिथियों का एवं उपस्थित समाज जनों का स्वागत अभिनंदन किया।प्रदेशाध्यक्ष  केके गुप्ता ने  समाज को संगठित करने एवम अग्रकुल समाज का राजनीति में पर्याप्त हिस्सेदारी हो इसके लिए किसी दल के आगे हाथ नही फैलाकर स्वयं को अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहिए।आपसी मतभेद,समाज मे धड़ेबंदी को खत्म करने,संभागीय स्तर पर बड़ी बैठक का आयोजन कर सम्पूर्ण समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने,राजस्थान में शीघ्र ही बड़ी रैली के माध्यम से प्रदेश में निवासी 89 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यापारियों की हिस्सेदारी के चलते व्यापार में आने वाली समस्याओं से छुटकारा दिलाने व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना की मांग,

 श्री गुप्ता ने कहा कि हम हिंसा वादी नहीं हो सकते हम रेल की पटरी अभी नहीं उखाड़ सकते हैं  हम लूटमार यह मारधाड़ नहीं कर सकते हम किसी व्यक्ति और जनता को परेशान नहीं कर सकते हैं मगर हम राजनीति में हिस्सा ले यह बात किसी की समझ में नहीं आने वाली ।हमें पूरी एकजुटता के साथ अपने कार्यों के बल पर राजनीति में अपनी पहचान बनानी होगी। मंदिर निर्माण की सेवा के प्रत्येक कार्य जैसे गौशाला मंदिर निर्माण धर्मशाला निर्माण धार्मिक कार्य इन सभी में अग्रकुल का व्यक्ति सदैव अग्रसर रहता है। आजादी से लेकर आज तक का इतिहास इस बात का गवाह है कि हमारे समाज का व्यक्ति ने हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई है चाहे वह सहयोग की बात हो या आजादी की लड़ाई की बात हो देश के उत्थान की बात हो यह राजनीति में हिस्सेदारी की बात हो परंतु धीरे-धीरे हमारे घटते हुए स्तर को देखकर दूसरे सामाजिक की प्रगति को निरंतर देखते हुए अब हमें हमारे समाज के बारे में भी चिंता और चिंतन करना पड़ेगा हमारे समाज की मातृशक्ति युवा शक्ति जोकि विकास का एक विजन रखती है उसे उसे सम्मान से मंच देना होगा और आगे लाने के लिए सामाजिक स्तर पर कई अभियान चलाने होंगे हमारे समाज के जितने भी समाज के प्रतिष्ठित एवं भामाशाह उद्योगपति को समाज से जोड़ना होगा और उनकी सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता निश्चित करनी होगी जिससे समाज को नई गति मिलेगी एवं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा समाज में प्रांतीय स्तर पर हर जिले में माह में एक बैठक का आयोजन कर समाज को जागृत करना स्वच्छता अभियान को बढ़ाना अग्र कथा का आयोजन करना सुनिश्चित करना होगा। यही तो हमारा है किस तरह से समाज को जोड़ें अधिकार दिलाए विभिन्न कुरीतियों को खत्म कर समाज के बिखराव को रोके जब तक हम या नहीं करेंगे तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने अपने उद्बोधन में  स्वच्छता अभियान अग्र भागवत कथा कुल देवी महालक्ष्मी एवं अष्टमी के भव्य मंदिर निर्माण अग्रोहा शक्ति पीठ के बारे में विस्तार से बताते हुए अग्रवाल समाज के इतिहास और भावी भविष्य के बारे में चिंतन और मनन किया उन्होंने अपने उद्बोधन में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय दानवीर सेठ भामाशाह टोडरमल एवं विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों महापुरुषों को वर्णन करते हुए कहा कि अगर समाज के कई युवाओं ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन दान किया फांसी के फंदे पर लटके और अपने जीवन का होम दिया उन्होंने कहा कि उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में अखिल भारतीय व्यापार सुरक्षा मंच के गठन का एवं राजस्थान में व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन करवाने केंद्र में भी बोर्ड एडमिशन करवाने व्यापारिक बैठकों का आयोजन कर व्यापारियों की आवाज उठाने व्यापारियों के लिए सामूहिक सुरक्षा बीमा योजना लागू करने व्यापारिक का दुर्घटना जीवन  बीमा लागू करने दुकान गोदाम व्यापारियों की दुकान गोदाम का बीमा करने उनके दुर्भाग्यवश कोई क्षति हो तो उसका मुआवजा दिलाने ज्यादा टैक्स देने वाले व्यापारी को जिला एवं प्रदेश स्तर पर सम्मानित करने व्यापारियों को वृद्धावस्था में पेंशन का लाभ दिलाने और उपभोक्ता एवं व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सरल व्यापार नीति बनाने की मंच से मांग की।

शरण गर्ग ने कहा कि हमें भगवान अग्रसेन जी के सिद्धांतों पर चलकर देश की सेवा करनी है युवाओं के माध्यम से समाज के इतिहास को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले पर और घर-घर में अगर भागवत कथा का आयोजन किया जाए।

समाज के हित में कई प्रस्ताव को रखते हुए पारित करवाया गया जिसमें समाज के अग्र जनों द्वारा उन्हें अपने परिवार एवं समाज में लागू करने की बात कही।

अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहां की आने वाले अगले 6 माह में पूरे पश्चिमी राजस्थान में बहुत ही बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और लगभग 25,000 से अधिक नए लोगों को पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी एवं प्रतीक जिला स्तर पर समितियों का गठन कर बड़े स्तर पर लोगों को इस सदस्यता अभियान से जोड़ा जाएग। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष वीणा अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए महिलाओं को  सशक्त करने का कार्य किया जाएगा।

 इस अवसर पर समाज में सेवा सम्मान के रूप में श्री माणकचंद अग्रवाल सुरेश मित्तल जगदीश अग्रवाल प्रिया गोयल भंवर लाल अग्रवाल देवेंद्र बंसल,राजकुमार कागजी का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य संयोजक रविंद्र अग्रवाल स्वागत समिति के अध्यक्ष सीपी बंसल रामचंद्र जी मित्तल श्याम सुंदर गोयल,रामचन्द्र सिंहल,सुरेंद्र अग्रवाल,रमेश तायलिया राजेश अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,नन्दलाल अग्रवाल जगदीप मंगल,दिलीप कायवाला,दिनेश बंसल,विक्रम अग्रवाल,विनोद मेड़तिया, महेश दत्त गर्ग आरके अग्रवाल राधेश्याम अग्रवाल दीपेश अग्रवाल राहुल अग्रवाल डॉ सतीश अग्रवाल,सचिन अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल कुसुम मेड़तिया आशा अग्रवाल भगवती देवी अग्रवाल गीता अग्रवाल शारदा अग्रवाल अंजलि गुप्ता शीला अग्रवाल नीतू गुप्ता हेमलता अग्रवाल।

  कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल एवं युवा उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ने किया धन्यवाद की रस्म कार्यक्रम संयोजक रविंद्र अग्रवाल ने प्रदान की अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.