सुविवि कुलपति ने हक़दर गांव में 150 आदिवासी महिलाओं को बांटी साड़ियां

( 4733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 21 08:03

सुविवि कुलपति ने हक़दर गांव में 150 आदिवासी महिलाओं को बांटी साड़ियां
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के नेतृत्व में रविवार को देबारी के पास हकदर ग्राम पंचायत में डेढ़ सौ महिलाओं को साड़ियां वितरित की गई। ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता के लिए कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह के नेतृत्व में पिछले 6 महीने से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हकदर ग्राम में यह दूसरा आयोजन किया गया। कुलपति ने डेढ़ सौ आदिवासी महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीएल वर्मा, आदिवासी मिलाप योजना की संयोजक प्रोफेसर सुधा चौधरी, राष्ट्रीय सेवा योजना की डॉक्टर डोली मोगरा और डॉक्टर शिल्पा वर्डिया, रेड रिबन क्लब के डॉक्टर पी एस राजपूत सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। गत दिनों लायंस क्लब एलीट की ओर से से भी इसी गांव में मकर सक्रांति के अवसर पर मिठाई एवम मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया था। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की ओर से कैलाशपुरी गांव को गोद लिया गया है वहां पर नियमित कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन कुलपति प्रोफेसर सिंह ने गोद लिए गए गांव के अलावा भी आसपास के आदिवासी इलाकों में मदद एवं जागरूकता का काम हाथ में लिया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.