विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. बलवंत एस. जाॅनी को मिला 2019 का ‘‘सौहार्द्ध सम्मान’’

( 8570 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 21 05:03

हिन्दी के प्रचार प्रसार में विद्यापीठ की महत्वपूर्ण भूमिका - प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. बलवंत एस. जाॅनी को मिला 2019 का ‘‘सौहार्द्ध सम्मान’’

उदयपुर   / उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से 2019 के पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंत एस. जाॅनी को साहित्य व हिन्दी के प्रचार प्रचार में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘‘ 2019 का सौहार्द्ध सम्मान ’’ देने की घोषणा की गई। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के द्वारा साहित्यकारों के लिये पुरस्कार योजना पिछलंे कई वर्षो से चलाई जा रही है। सम्मान के तहत प्रो. जाॅनी को दो लाख रूपये व प्रशस्ति पत्र से नवाजा जायेगा। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि संस्थापक जनुभाई ने 1937 में हिन्दी के प्रचार प्रसार व वंचित वर्ग तक शिक्षा की अलख पहुंचाने के उद्देश्य  से ही विद्यापीठ की स्थापना की। आम जन में हिन्दी के प्रति प्रेम बढे व पढने की प्रवृत्ति को बढाने के लिए उद्देश्य से विद्यापीठ ने आजादी के पूर्व जनपद विभाग के अन्तर्गत चल पुस्तकालय की स्थापना की, जिसमें विद्यापीठ का कार्यकर्ता सप्ताह में एक बार व्यक्ति के पढने की रूचि के अनुसार चुनिंदा पुस्तक अपनी साईकल पर ले कर जाता और एक सप्ताह बाद पुनः उस पुस्तक को लेकर नई पुस्तक दे कर आता था। कुलाधिपति प्रो. जाॅनी को सौहार्द्ध सम्मान मिलना विद्यापीठ के लिए वर्ग की बात है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.