नर्सेज 5 मार्च को जयपुर में करेंगी धरना -प्रदर्शन

( 2826 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 21 04:03

नर्सेज 5 मार्च को जयपुर में करेंगी धरना -प्रदर्शन

भीलवाडा-   राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकिकृत राजस्थान के प्रदेश आव्हान पर प्रदेश समस्त नर्सेज 5 मार्च को जयपुर सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज पर प्रातः 10 बजे धरना देगें ।
          जिलाध्यक्ष शंकरलाल पायक ने बताया कि नर्सेज फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरीयर्स के ज्ञापनों एवं आग्रहों की पूरी तरह उपेक्षा की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित राज्य बजट में विगत लंबे समय से राज्य भर के नर्सेज द्वारा लगातार शांति पूर्ण तरीके से चिकित्सा मंत्री के वायदे अनुरूप केन्द्र के समान पद नाम परिवर्तन, कोरोना प्रोत्साहन राशि भुगतान, संविदा कर्मियो के निमितकरन की नीति, ड्रेस कोड परिवर्तन, ए.एन.एम. नर्सेज नर्सिंग ट्युटर संवर्ग की समयबद्व पदोन्नति, पिछले 10 से 15 वर्षो से कार्यरत एन.आर.एच.एम. संविदा नर्सेज का सीध नियमितीकरण इत्यादि जायज मांगो को बजट में पूरी तरह नजर अंदात किया गया है।
          संगठन के युवा नेता जिला मंत्री नीरज औदिच्य ने बताया धरने को सफल बनाने हेतु भीलवाडा से युनियन के सभी पदाधिकारी, 5 मार्च को जयपुर पहूॅचेगें और धरने में शिरकत करेगें , सीमा शर्मा, प्रदीप आचार्य, किशन गोपाल रेगर, सतीश शर्मा, अनवर हुसैन डायर, भैरूलाल जाट, शंकर लाल भाट, सुदर्शन नाथ, सीमा जोशी, अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित थे ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.