डिस्ट्रिक ३०५४ के प्रांतपाल राजेश अग्रवाल रोटरी क्लब मेवाड की अधिकारिक यात्रा पर

( 11584 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 21 14:02

रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से नारायण सेवा संस्थान में स्थापित होगा १ करोड १८ लाख रूपयें का प्रोजेक्ट

डिस्ट्रिक ३०५४ के प्रांतपाल राजेश अग्रवाल रोटरी क्लब मेवाड की अधिकारिक यात्रा पर

उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०५४ के प्रांतपाल रोटे. राजेश अग्रवाल रविवार को रोटरी क्लब मेवाड की अधिकारिक यात्रा पर उदयपुर पंहुचेंगे।

क्लब अध्यक्ष सुरेशकुमार जैन ने बताया कि इस दौरान रोटरी क्लब मेवाड ने रोटरी फाउण्डेशन के ग्लोबल ग्रान्ट के तहत डेकलोप देश के एमोरि ड्रेडहील क्लब के सहयोग से १ करोड १८ लाख रूपयें का प्रोजेक्ट नारायण सेवा संस्थान के साथ मिलकर निःशुल्क कटे फटे होंठ के ऑपरेशन व दुघर्टना में हाथ गांव चुके लोगों के हाथ बडी स्थित नारायण सेवा संस्थान में निःशुल्क लगाये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रान्तपाल रोटें अग्रवाल डबोक में वाटर एटीएम का उद्घाटन करेंगे एवं शहर में क्लब द्वारा लगाये गये विभिन्न वाटर एटीएम,महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के नेफ्रोलाजी वार्ड में लगायी गई डायलिसिस मशीनों,जनाना चिकित्सालय में बनाये गये गायनिक नेफा्रे आईसीयू का अवलोकन करेंगे।

अग्रवाल के सम्मान में रविवार शाम ७ बजे शोर्यगढ रिसोर्ट में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जहंा मेजर डॉनर,एमपीएचएफ व पीएचएफ बनने वाले रोटरी सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा।

साथ ही उदयपुर के कोरोना योद्धा डॉक्टर एवं महत्वपूर्ण हस्तियों एवं क्लब मेवाड की महिला शिक्षिकाओ का सम्मान किया जाएगा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.