सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने जिला अस्पताल जाकर जांची एसबीए प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं

( 12679 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 21 10:02

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने जिला अस्पताल जाकर जांची एसबीए प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं

हनुमानगढ़। चिकित्सा विभाग की मुखिया द्वारा चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के साथ-साथ जिला स्तर पर हो रही ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया जा रहा है। सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा आज दोपहर जिला अस्पताल गए और वहां चल रही कौशल प्रसव दक्षता (एसबीए) प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं देखी। डॉ. शर्मा प्रतिभागियों से मिले और ट्र्रेनिंग में दी जा रही सुविधाओं, व्यवस्थाओं व अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ट्रेनिंग के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिभागियों से ट्रेनिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। ज्ञात हो कि, एसबीए ट्रेनिंग एमजीएम जिला अस्पताल में 16 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 8 मार्च तक जारी रहेगी। ट्रेनिंग में प्रतिभागियों को नर्सिंग ट्यूटर बलबीर भांभू, नर्सिंग ट्यूटर श्रीमती राज औलख, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. एनएल आसेरी, श्रीमती दर्शना ढाका एवं श्रीमती परमजीत कौर ट्रेनिंग दे रही हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.