यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

( 4561 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 21 08:02

यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

नई दिल्ली । भारतीय ऑलराउंड़र और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की और कहा कि उनकी जिंदगी की इस पारी को खत्म करने का समय आ गया है। यूसुफ ने २००७ में पहले टी–२० विश्व कप विजेता टीम और घरेलू धरती पर २०११ वनड़े विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। ॥ अड़़तीस वर्षीय इस खिलाड़़ी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किए बयान में कहा‚ ‘आज अपनी जिंदगी की इस पारी को खत्म करने का समय आ गया है। मैं खेल के सभी प्रारूपों से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा करता हूं।' उन्होंने लिखा‚ ‘मैं अपने परिवार‚ दोस्तों‚ प्रशंसकों‚ टीमों‚ कोचों और पूरे देश का सहयोग और प्यार करने के लिये तहेदिल से शुक्रिया करता हूं।' यूसुफ ने ५७ वनड़े खेलकर ११३.६० के स्ट्राइक रेट से ८१० रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं॥। उन्होंने २२ टी–२० अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने १४६.५८ के स्ट्राइक रेट से २३६ रन बनाए और वह कोलकाता नाइट राइड़र्स की इंडि़यन प्रीमियर लीग में खिताबी जीत का भी हिस्सा रहे। उन्होंने भारत के लिए अपना अंतिम मैच २०१२ में खेला था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.