हैती: जेल तोड़कर भागे 400 से ज्यादा कैदी

( 2470 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 21 07:02

हैती: जेल तोड़कर भागे 400 से ज्यादा कैदी

पोर्ट-औ-प्रिंस । कैरिबियन देश हैती (Haiti) में जेल तोड़ने की खबर सामने आई है। कैदियों द्वारा तोड़ी गई जेल से 400 से ज्यादा कैदी भाग गए। इस दौरान हुई हिंसा में 25 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि यह देश की एक दशक में घटी सबसे बड़ी और घातक घटना मानी जा रही है। वहीं मारे जाने वाले लोगों में एक शक्तिशाली गैंग का सरदार और जेल निदेशक भी शामिल है। यह घटना राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के बाहरी इलाके में गुरुवार को क्रॉक्स-डेस-बुकेट्स जेल में घटित हुई थी।  माना जा रहा है कि गैंग लीडर अर्नेल जोसेफ को जेल से भगाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था। बता दें कि 2019 में जोसेफ गिरफ्तारी से पहले तक दुष्कर्म, अपहरण और हत्या के आरोपों में वांछित भगोड़ा था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.