एफबीआई ने रूसी नागरिक किलिमनिक पर रखा ढाई लाख डॉलर का इनाम

( 7269 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 21 07:02

एफबीआई ने रूसी नागरिक किलिमनिक पर रखा ढाई लाख डॉलर का इनाम

वाशिंगटन  । अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अमेरिका में २०१६ में हुए राष्ट्रपति चुनाव में कथित गड़बड़ी करने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले रूसी नागरिक कोन्स्टेंटिन किलिमनिक के बारे में जानकारी देने के लिए २.५० लाख डॉलर का इनाम रखा है । एफबीआई के वाशिंगटन कार्यालय ने गुरुवार देर रात अपने ट्ि्वटर पेज पर लिखा‚ ‘जून २०१८ में न्याय में बाधा डालने का आरोप लगाए जाने के बाद किलिमनिक की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था। एफबीआई ऐसी कोई भी जानकारी देने वाले को २.५० लाख डॉलर का इनाम दे रहा है जिसकी मदद से उसे गिरफ्तार किया जा सके।'॥ माना जाता है कि किलिमनिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बार के राष्ट्रपति अभियान प्रबंधक पॉल मनफोर्ट का साझीदार था। अमेरिकी सुरक्षा सेवाओं का मानना है कि वह रूसी खुफिया विभाग से जुड़ा हुआ था हालांकि किलिमनिक ने स्वयं इसका खंडन किया था । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.