सीरिया में मानवीय सहायता संरा के सिद्धांतों के अनुरूप दी जाएः भारत

( 7129 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 21 07:02

सीरिया में मानवीय सहायता संरा के सिद्धांतों के अनुरूप दी जाएः भारत

संयुक्त राष्ट्र । भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक बैठक में कहा है कि सीरिया में मानवीय सहायता संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों के अनुरूप मुहैया कराई जानी चाहिए और मानवीय सहायता का राजनीतिकरण अवश्य ही बंद होना चाहिए । संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने सीरिया में मानवीय संकट की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में बृहस्पतिवार को कहा कि भारत का दृढता से मानना है कि सीरिया में सभी मानवीय सहायता की जरूरत की चीजों का वितरण मानवीय सहायता पर संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों के अनुरूप होना चाहिए । तिरुमूर्ति ने कहा‚ ‘मानवीय जरूरतों की गंभीरता और जटिलता से इस परिषद की सामूहिक चेतना जागनी चाहिए‚ विशेष रूप से उन देशों की‚ जो मानवीय सहायता को राजनीतिक कदमों पर अपने अपेक्षित परिणामों से जोड़़ने की वकालत करते हैं।'  उन्होंने कहा‚ ‘मानवीय सहायता से जुड़़े कदमों का राजनीतिकरण बंद किया जाना चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.