अमेरिका ने सीरिया में किया हवाई हमला

( 4971 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 21 07:02

अमेरिका ने सीरिया में किया हवाई हमला

 वाशिंगटन  ।   अमेरिका ने इराकी सीमा के पास ईरान समर्थित मिलिशिया गुटों के ठिकानों को सीरिया में निशाना बनाते हुए बृहस्पतिवार को हवाई हमले किए । पेंटागन ने कहा कि ये हवाई हमले इराक में इस माह की शुरुआत में किए गए रॉकेट हमले की जवाबी कार्रवाई है। रॉकेट हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और अमेरिकी सेना का एक जवान तथा अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन के कई अन्य लोग घायल हो गए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइड़न के सत्ता में आने के बाद यह सेना द्वारा किया पहला हवाई हमला है। बाइड़न का सीरिया में हमले का यह कदम क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को बढø़Ãाने का नहीं बल्कि इराक में अमेरिकी सैनिकों की रक्षा करने की उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है । अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड़ ऑस्टिन ने कहा‚ हमें पता है कि हमने किसे निशाना बनाया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.