जनचेतना एवं जनसहभागिता से ही सीवर प्रणाली सुचारू चलेगी: डाॅ. हरीतिमा

( 10500 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 21 04:02

जन चेतना रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जनचेतना एवं जनसहभागिता से ही सीवर प्रणाली सुचारू चलेगी: डाॅ. हरीतिमा

श्रीगंगानगर । नगर विकास न्यास की सचिव डाॅ. हरितिमा ने कहा कि जनचेतना एवं जनसहभागिता से ही सीवर प्रणाली सुचारू चलेगी। उन्होंने जनजागरूकता रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
श्रीगंगानगर शहर में नगर विकास न्यास द्वारा जवाहर नगर सेक्टर 1,3,4,5,6,7,8, अग्रसेन नगर प्रथम व द्वितीय, माॅडल काॅलोनी, सिटी हाॅस्पीटल रोड़, भारद्वाज काॅलोनी, शंकर काॅलोनी प्रथम, मीरा मार्ग, तहसील रोड़, संजय काॅलोनी, राजपूत काॅलोनी, जोगेन्द्र काॅलोनी एवं नेहरा नगर आदि में विकसित सीवर प्रणाली के बेहतर उपयोग एवं रखरखाव के लिये आमजन को प्रेरित करने हेतु राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार सीएपीसी द्वारा विशेष जनजागरूकता अभियान की औपचारिक शुरूआत डा. हरीतिमा सचिव नगर विकास न्यास अक्षीक्षण अभियंता, आशीष गुप्ता, एक्सईएन मंगतराम सेतिया, कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमावत द्वारा पोस्टर विमोचन एवं आडियों रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि नगर विकास न्यास द्वारा बिछाई गई सीवरेज लाईन से क्षेत्र के निवासियों को नगर परिषद द्वारा सीवरेज कनेक्शन करने का कार्य प्रगति पर है। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए क्षेत्रा के उपभोक्ताओं के पूर्ण  सहयोग से ही संभव है। सीवर प्रणाली में किसी भी तरह का ईंट पत्थर, प्लास्टिक की पन्नी, गर्भ निरोधक, गोबर, बरसात के पानी को सीवर लाईन में सीधे डाल देते है, जिससे यह रूक जाती है।
सीएपीसी के सामाजिक विकास विशेषज्ञ चिरंजीलाल चंदेल ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम सात दिन तक चलता रहेगा, जिसमें लोगों से घर-घर सम्पर्क करना, स्माल ग्रुप चर्चा, मुन्यादी आदि के साथ पम्फलेट्स वितरित किये जायेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.