हिंद–प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी रणनीति के लिए भारत अहम

( 4624 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Feb, 21 08:02

हिंद–प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी रणनीति के लिए भारत अहम

वाशिंगटन  । अमेरिका में जो बाइड़न प्रशासन अपनी विदेश एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की नीति की समीक्षा कर रहा है‚ ऐसे में विशेषज्ञों और पूर्व राजनयिकों का कहना है कि हिंद–प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की रणनीति के लिए भारत महत्वपूर्ण है। भारत के पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन और ‘सेंटर फॉर चाइना एनालिसिस एंड़ स्ट्रेटजी' के अध्यक्ष जयदेव राणाड़े समेत विशेषज्ञों ने यहां थिंक टैंक ‘द हड़सन इंस्टीट्यूट' द्वारा आयोजित डि़जिटल चर्चा में यह बात की। मेनन और राणाड़े ने अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को महत्वपूर्ण बताया । मेनन ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होते रहेंगे‚ क्योंकि जलवायु परिवर्तन‚ चीन‚ हिंद–प्रशांत और समुद्री सुरक्षा पर रणनीतिक तालमेल बढ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत न केवल अपने देश में हो रहे बदलाव के लिहाज से अमेरिका को एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है‚ बल्कि वह उसे दुनिया की एकमात्र महाशक्ति भी समझता है। इसके अलावा मुक्त हिंद–प्रशांत क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के साझा रणनीतिक दृष्टिकोण हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.