हांगकांग में होने वाले चुनाव सुधारों का लैम ने किया समर्थन

( 4952 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Feb, 21 08:02

हांगकांग में होने वाले चुनाव सुधारों का लैम ने किया समर्थन

हांगकांग । हांगकांग में मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने उन चुनाव सुधारों का समर्थन किया है जिनके चलते अर्ध स्वायत्त क्षेत्र में विरोध की आवाज का महत्व नहीं रहेगा। साथ ही हांगकांग पर चीन का नियंत्रण और ज्यादा बढ़ जाएगा। लैम हांगकांग की सत्ता में चीन की सबसे बड़ी अधिकारी हैं। लैम का बयान उस दस्तावेज पर दस्तखत के एक दिन बाद आया है जिसमें राष्ट्रभक्ति को सर्वोपरि बताते विरोधी बातों को अब और ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त न किए जाने की बात कही गई है। इस दस्तावेज के प्रविधानों के लागू होने के बाद केवल चीन की पसंद वाले लोग ही चुनाव लड़कर हांगकांग की विधानसभा में पहुंच पाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.