बाइडन ने किरण आहूजा को कार्मिक प्रबंधन में किया नामित

( 2030 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Feb, 21 08:02

बाइडन ने किरण आहूजा को कार्मिक प्रबंधन में किया नामित

वाशिंगटन । अमेरिका की नई सरकार में भारतवंशियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन(Joe Biden) ने भारतीय-अमेरिकी वकील और अधिकार कार्यकर्ता किरण आहुजा(Kiran Ahuja) को कार्मिक प्रबंधन के कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है। कार्मिक प्रबंधन, एक संघीय एजेंसी है जो अमेरिका के 20 लाख से अधिक सिविल सेवकों का प्रबंधन करती है। अगर सीनेट द्वारा इस फैसले पर मुहर लग जाती है तो 49 वर्षीय किरण आहूजा अमेरिकी सरकार में इस शीर्ष स्थान पर सेवा करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगी। किरण आहूजा ने साल 2015 से 2017 तक अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के निदेशक के स्टाफ के प्रमुख के रूप में काम किया है। उनके पास दो दशकों से अधिक सार्वजनिक सेवा और गैर-लाभकारी/परोपकारी क्षेत्र के नेतृत्व का अनुभव है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.