दिल्ली पब्लिक स्कूल,उदयपुर मे आयोजित  फ्रेंच भाषा की संभावनाओं पर गोष्ठी 

( 5904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 21 11:02

दिल्ली पब्लिक स्कूल,उदयपुर मे आयोजित  फ्रेंच भाषा की संभावनाओं पर गोष्ठी 

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर सदा ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर रहा है। इसी श्रृंखला में - फ्रेंच भाषा में भविष्य की संभावनाएं -विषय पर छात्र- छात्राओं को  मार्ग दर्शन देने हेतु सुश्री मेरेलिन  लेडेन जो कि भारत मे स्थित  फ्रांस दूतावास मे कार्यरत हैं तथा सुश्री गिरिजा नाथावत (अध्यक्षा, शिक्षाशास्त्र,  फ्रेंच इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया) ने छात्रों को  यह समझाया गया कि भाषाओं की अपनी एक दुनिया है  तथा विदेशी भाषा  सीखने से हम दूसरे देशों की संस्कृति से जुड़ते हैं तथा व्यवसाय के अनेक क्षेत्र खुलते हैं  और साथ ही ये कमाई का अच्छा जरिया है । अंग्रेजी के बाद सबसे ज्यादा सीखी जाने वाली भाषा है फ्रेंच जो 40 से ज्यादा देशों में बोली और सुनी जाती है । प्रधानाचार्य  संजय नरवारिया और मुख्याध्यापिका  शालिनी सिंह ने इस अवसर पर आदरणीय  अतिथियों  की उपस्थिति  पर आभार  प्रकट किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.