खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी - बीएल गुर्जर

( 3990 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 21 11:02

खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी - बीएल गुर्जर

उदयपुर | जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के संगठक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झाड़ोल फलासिया में 15वीं वार्षिक चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर ने किया विशिष्ट अतिथि बीएल लोहार जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बीएल डांगी ने की कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर ने विद्यार्थियों से कहा खेल से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है वे न सिर्फ शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहते हैं बल्कि पढ़ाई के लिए भी वह लाभप्रद है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी कॉलेज को रिप्रेजेंट करना जरूरी है समय का सदुपयोग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल शिक्षक बने एवं  सहगामी क्रियाओं से व्यक्तित्व का विकास करें फिर प्रभारी डॉ रेखा दाधीच ने चार देसी खेलों का विवरण प्रस्तुत किया कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी प्रथम दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष हरिहर क्लब ने प्रथम वर्ष महाराणा प्रताप क्लब को पराजित कर विजेता बना मैच रेफरी इमेज सांची हर एवं नयन लोहार थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.