स्फूर्ति योजना के तहत 5,000 संकुल हो सकते हैं शुरू-गडकरी

( 4234 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 21 07:02

स्फूर्ति योजना के तहत 5,000 संकुल हो सकते हैं शुरू-गडकरी

नयी दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि स्फूर्ति योजना के तहत मंजूरी प्रक्रियाओं में तेजी लाकर तथा लाल फीताशाही को समाप्त कर दस्तकारों के लिये 5,000 संकुल (क्लस्टर) शुरू किये जा सकते हैं। मंत्रालय ने परंपरागत उद्योगों के विकास और दस्तकारों की सहायता के मकसद से स्फूर्ति (स्कीम ऑफ फंड फॉर रिजनरेशन ऑफ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज) योजना शुरू की है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.