अतीत के पन्नों से, का हुआ भव्य लोकार्पण

( 9411 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 21 11:02

अतीत के पन्नों से, का हुआ भव्य लोकार्पण

जयपुर /  जयपुर स्थित होटल सी9 में नारी कभी नहीं हारी लेखिका साहित्य संस्थान एवं सपना ड्रीम्स चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में लेखिका श्रीमती रत्ना कौशिक के प्रथम कहानी संग्रह ‘’अतीत के पन्ने’’ का भव्य लोकार्पण किया गया।

समारोह वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रबोध गोविल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ बजरंग लाल सोनी व विशिष्ठ अतिथि बीना शिखरवार थीं। मुख्य वक्ता और समीक्षक डॉ आशा शर्मा ने कहानी संग्रह को मन को छूने वाला व सामाजिक संदेशपरक बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रानी तंवर ने किया।

संस्थान की अध्यक्षा वीना चौहान ने बताया कि इस अवसर पर बालिकाओं के लिए बनवाए गए आवश्यक जानकारी से सम्बंधित 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्ड' का भी विमोचन किया गया। संस्थान द्वारा लॉकडाउन काल में 62 हजार रुपये संकलित कर जरूरतमंदों में आवश्यक सामग्री वितरित करने का सराहनीय कार्य भी किया। 

लेखिका रत्ना कौशिक ने अपनी कृति अपने स्व.पिता महावीर कौशिक जी को समर्पित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.