मातृभाषा वेबसाइट का विमोचन

( 9167 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 21 05:02

मातृभाषा वेबसाइट का विमोचन

उदयपुर, निर्माण सोसायटी की १० राजस्थानी भाषाओं की वेबसाइट का विमोचन अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस से पूर्व शम्भू निवास, उदयपुर में श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड ने किया।

अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के पावन अवसर पर निर्माण सोसायटी, कपासन, चित्तौडगढ द्वारा तैयार राजस्थान की मेवाडी, ढुंढाडी, शेखावटी, हाडोती, बागडी, मारवाडी, मेवाती, ओड-राजपूत, बृजभाषा व वागडी भाषाओं की बेवसाइट्स का विमोचन महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड ने किया। विमोचन के अवसर पर मेवाड ने मेवाडी भाषा पर गर्व करते हुए मेवाडी में अपने विचार व्यक्त किये कि ’आपणी भाषा आपणी संस्कृति आपणी धरोहर है, आपणी भाषा रो सबा ने सम्मान करणो चावे और घर-परवार में आपणी बोली बोलणी चावे। अंग्रेजी, हिन्दी सब भाषा रे हाथे आपणी बोली रो ज्ञान भी वेणो चावे, राजस्थान री अतरी बोलियां वेबसाइट पे उपलब्ध वेगा या घणी खुशी री वात है।‘

श्रीजी मेवाड ने इस अवसर पर निर्माण सोसायटी की ओर से प्रकाशित ’मेवाडी कावताँ‘ पुस्तक का, सोसायटी के मुख्य प्रबंधक बिन्नी अब्राहम, आर.एन. डिसुजा तथा राजस्थान प्रबंधक मुकेश कुमार योगी के साथ विमोचन किया। इसके साथ ही मेवाड ने समस्त सोसायटी सदस्यों को इस पुनीत कार्य हेतु बधाई दी।

इस विमोचन अवसर पर निर्माण सोसायटी के राजस्थान प्रबंधक योगी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है तथा नई शिक्षा नीति के तहत हमारी भाषाओं का मान बढाना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.