‘‘राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक १०.०४.२०२० के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन‘‘

( 10666 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 21 04:02

‘‘राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक १०.०४.२०२० के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन‘‘

प्रतापगढ/   आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक १०.०४.२०२१ को लेकर माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारीगण बैठक माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय के अवकाशागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान् आलोक सुरोलिया द्वारा न्यायिक अधिकारीगण से राजीनामा काबिल अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण की अपील की गई। बैठक में न्यायाधीश एम.ए.सी.टी. कोर्ट (नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत) श्री मर्हेन्द्र कुमार मेहता के द्वारा भी अधिकाधिक निस्तारण के संबध्ंा में न्यायिक अधिकारीगण से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत के ऑफलाईन एवं ऑनलाईन प्रकरणों के निस्तारण के विषय में भी चर्चा की गई। आगामी लोक अदालत के सफल कि्रयान्वयन हेतु बैंचों का गठन किया जाना है ताकि प्रकरणों को सभी बैंचों में विभाजित किया जा सके। बैठक के दौरान प्राधिकरण के सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा अधिक से अधिक प्रिकाउंसलिंग किये जाने पर जोर दिया गया ताकि प्रकरणों का निस्तारण अधिक से अधिक संख्या में हो पाए।
     इस अवसर पर महेन्द्र कुमार मेहता-न्यायाधीश एम.ए.सी.टी. न्यायालय, परमवीर सिंह चौहान-न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय, सुनील कुमार पंचोली-न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. न्यायालय,   लक्ष्मणराम बिश्नोई-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विक्रम साँखला-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ, कृष्ण कुमार अहारी-सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, जयश्री मीणा-अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ उपस्थित रहे। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.