एमबी हॉस्पिटल में लगेगी राज्य की पहली टेस्ला-3 एमआरआई मशीन

( 8884 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 21 14:02

राज्य का पहला सरकारी हॉस्पिटल जहां मिलेगी यह सुविधा

एमबी हॉस्पिटल में लगेगी राज्य की पहली टेस्ला-3 एमआरआई मशीन


उदयपुर, संभाग के सबसे बडे़ अस्पताल महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में राज्य की पहली टेस्ला-3 एमआरआई मशीन लगने जा रही है। जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक में इस बारे में प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
14 करोड़ की लागत, 15 मिनट में होगी एमआरआई
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल ने इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि राज्य के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में पहली बार टेस्ला-3 एमआरआई मशीन लगने जा रही है और यह उदयपुर जिले के लिए गौरव की बात है। इस मशीन से मरीजों को बहुत फायदा होगा। आम तौर पर एक एमआरआई करने में आधा घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाता है, लेकिन टेस्ला-3 एमआरआई मशीन से 15 मिनट में एमआरआई संभव है। इसमें बिना किसी शोर के एमआरआई होती है। राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में अभी तक यह सुविधा नहीं है। इस मशीन की लागत लगभग 14 करोड़ रूपए आएगी। इससे संभाग और पड़ोसी राज्यों से आने वाले मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.