यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

( 8123 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 21 04:02

यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु  स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये सभी रेलसेवाऐं पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

1. बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या 09215, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 22.02.21 से अग्रिम आदेशों तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.30 बजे हिसार पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09216, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 23.02.21 से अग्रिम आदेशों तक हिसार से प्रत्येक मंगलवार को 15.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणन्द, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जं., पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, डिडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या 02965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 26.02.21 से अग्रिम आदेशों तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 23.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.00 बजे भगत की कोठी पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 02966, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 27.02.21 से अग्रिम आदेशों तक भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 18.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वलसाड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, आबूरोड व मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. वलसाड-जोधपुर-वलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या 09055, वलसाड-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 23.02.21 से अग्रिम आदेशों तक वलसाड से प्रत्येक मंगलवार को 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.55 बजे जोधपुर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09056, जोधपुर-वलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 24.02.21 से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को 18.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.55 बजे वलसाड पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4. बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या 02949, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 24.02.21 से अग्रिम आदेशों तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 02950, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 25.02.21 से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक गुरूवार को 16.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणन्द, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, रानी, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुडगाव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5. ओखा-नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल

गाडी संख्या 09575, ओखा-नाथद्वारा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.02.21 से अग्रिम आदेशों तक ओखा से प्रत्येक बुधवार को 08.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.55 बजे नाथद्वारा पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09576, नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.21 से अग्रिम आदेशों तक नाथद्वारा से प्रत्येक गुरूवार को 20.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.55 बजे ओखा पहुचेगी।  यह रेलसेवा मार्ग में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्र नगर, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ व मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6. इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल

गाडी संख्या 09337, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.02.21 से अग्रिम आदेशों तक इंदौर से प्रत्येक रविवार को 19.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फतेहाबाद, बर नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार गाडी सख्या 09338, दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.03.21 से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक सोमवार को 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.30 बजे इंदौर पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ, नीमच, मंदसौर रतलाम व फतेहाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

इंजीनियरिंग कार्य के कारण कल ब्यावर स्थित मिल गेट वाली फाटक 8 से 4.30  बजे  तक बंद रहेगी  

ब्यावर –अमरपुरा स्टेशनों के बीच किलोमीटर 347/0-1 पर स्थित समपार फाटक संख्या 26 बी जो कि ‘मिल गेट वाली फाटक’ के नाम से भी जाना जाता है, पर कंप्लीट ट्रैक रिनुअल (सीटीआर) संबंधित इंजीनियरिंग कार्य किए जाने के कारण कल दिनांक 18.02.2021  को प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगा| यह फाटक ब्यावर सिटी को आसपास के गांवों से जोडती है | फाटक बंद के इस दौरान इस संबंधित मार्ग का उपयोग करने वाले सड़क यातायात वाले आमजन किलोमीटर 347/7-8 तथा गहलोत कॉलोनी स्थित पुलिया संख्या 334 और किलोमीटर 345/8-9 पर स्थित छावनी वाला आर यू बी सहित अन्य उपलब्ध वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे |

रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम डेमू स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन रेलसेवा का संचालन

            रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम डेमू स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

          गाडी संख्या 09345, रतलाम-भीलवाड़ा प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.02.21 से अग्रिम आदेशों तक रतलाम से 18.30 बजे रवाना होकर 00.55 बजे भीलवाड़ा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09346, भीलवाड़ा-रतलाम प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.02.21 से अग्रिम आदेशों तक भीलवाड़ा से 03.20 बजे रवाना होकर 09.40 बजे रतलाम पहुॅचगी। यह रेलसेवा मार्ग में नामली, बरेला चैरासी, जावरा, ढोढर, दलौदा, मन्दसौर, पिपलिया, मल्हारगढ, हरकिया खल, नीमच, बिसलवास कलां, जावद रोड, निम्बाहेड़ा, गंभीरी रोड, शम्भुपुरा, चित्तौडगढ, चंदेरिया, डेट, गंगरार व हमीरगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

         


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.