अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सभी सुपरस्पेशियलिटी सुविधाएं

( 9951 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 21 14:02

पीएमसीएच की अनूठी पहल .....

अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सभी सुपरस्पेशियलिटी सुविधाएं

उदयपुर, दक्षिणी राजस्थान में अपनी किफायती मेडिकल चिकित्सा सुविधाओं देने में अग्रणी पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलो का बेदला में वसंत पंचमी के अवसर पर सुपरस्पेशियलिटी विंग का विधिवत शुभारम्भ हुआ।

सुपरस्पेशियलिटी विंग का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,अमन अग्रवाल,शरद कोठारी एवं ग्रुप डॉयरेक्टर मेडीकल सर्विसेज डॉ.दिनेश शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया।

इस अवसर पर पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस विंग में सभी सुपरस्पेशियलिटी विभागों के उच्च स्तरीय चिकित्सकों की सुविधाएं एक ही छत के नीचें उपलब्ध हो सकेगी।

इस मौके पर एडिशनल डॉयरेक्टर जनरल अमन अग्रवाल नें साफ किया कि दक्षिणी राजस्थान मे सुपर स्पेशियलिटी सुविधाँओ के सुद्ढ विकास के मामले में पीएमसीएच हमेशा आगे रहा है और ऐसे में सुपर स्पेशलियलिटी सुविधाँए का एक ही प्लेटफार्म पर आना चिकित्सकीय सुविधाँओ के मामले में मील का पत्थर साबित होगा। दरअसल की सुपरस्पेशियलिटी विंग में मरीजों को यूरोलाँजी, गेस्ट्रोइन्ट्रोंलाँजी, गेस्ट्रोसर्जरी, एण्डोक्राइनोलाँजी, प्लास्टिक सर्जरी, नेफ्रोलाँजी सहित अन्य सभी बिशेषज्ञ सुविधाँए सुलभ हो पाऐगी।

इस दौरान यूरोलॉजिस्ट डॉ.हनुवन्त सिंह राठौड,डॉ.क्षितिज राँका,ग्रस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ.आशीष मेहता, ग्रस्ट्रोसर्जन डॉ.विकेश जोशी,नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ.अनुराग जैन, एण्डोक्राइनोलाँजिस्ट डॉ.आर.के.शर्मा,प्लास्टिक सर्जन डॉ.गुरूभूषण सहित अन्य सभी स्टाफ मौजूद रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.