न्यायिक अधिकारी द्वारा वात्सल्य बालिका गृह का निरीक्षण

( 2446 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 21 10:02

न्यायिक अधिकारी द्वारा वात्सल्य बालिका गृह का निरीक्षण

प्रतापगढ़ / माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) आलोक सुरोलिया के मार्ग दर्शन में कोविड महामारी काल में प्रतापगढ़ प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव ने स्थानीय रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने स्थित वात्सल्य बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण किया।
        दौराने निरीक्षण कुल 16 बालिकाएं उपस्थित पाई गईं। जिनके खाने-पीने रहने आदि की बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान प्राधिकरण सचिव के साथ पैनल अधिवक्ता अजीत कुमार मोदी भी मौजूद रहे। 
        निरीक्षण के दौरान आश्रय गृह के संचालक एवं प्रबन्धक निदेशक महावीर कुमार मोदी के साथ स्टाॅफ प्रभारी पुष्पा मिश्रा, शिक्षिका ललिता मीणा, डे केयर सेन्टर कविता दवे एवं समस्त स्टाॅफ मौजूद रहे। जिन्होनें आवश्यक जानकारिया प्रदान की। इसी अवसर पर भोजन के समय बालिकाओं को प्राधिकरण सचिव ने अपने हाथों से भोजन भी परोसा और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.