भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के 70 वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियाँ प्रारम्भ

( 15774 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 21 10:02

 भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के 70 वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियाँ प्रारम्भ

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के 70 वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियाँ प्रारम्भ हो चुकी है। स्थापना दिवस के अवसर पर लोकानुरंजन मेला, 17 वाँ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह एवं शिल्प मेले का आयोजन राजस्थान कला साहित्य,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर, पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, कोलकता, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर, दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, तंजावुर, हरियाणा कला परिषद, कुरूक्षेत्र, भाषा एवं संस्कृति विभाग, तेलंगाना, पंजाब फोक आर्ट सेन्टर, गुरूदासपुर एवं मा.ला. वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुुर के सहयोग से किया जाएगा।
उन्होने बताया कि लोक कलाओं की ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर की स्थापना वर्ष 1952 में स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर द्वारा की गयी। संस्था के 70 वाॅं स्थापना दिवस समारोह इस वर्ष बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा । समारोह के आयोजनों में दिनांक 22 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक ‘‘लोकानुरंजन मेले’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के चकरी, लंगा, कालबेलिया, गैर, सहरिया, ढफ नृत्य, गैर घूमरा, गुजरात से राठवा, महाराष्ट्र से लावणी व कोली , आसाम से बीहू, पंजाब से भांगडा, कर्नाटक से पूजा कुनिथा, केरल से ओपना एवं तेलंगाना से वोगू ढोलु एवं  बोनला कोलाट्टम लोक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ होगी। संस्था में दिनांक 25 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक दि परफोरमर्स, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘17 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह’’ का आयोजन किया जाएगा  जिसमें देश के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशकों द्वारा निर्देशित नाटकों का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रतिदिन सांय 7ः00 बजे से प्रदर्शित किये जाएगें। 
 इसके साथ ही संस्था परिसर में दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक प्रातः 11 बजे से सायं 9 बजे तक  शिल्प मेले का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, प.बंगाल, मणिपुर के साथ ही देश के अन्य प्रांतों के शिल्पियों द्वारा अपने - अपने शिल्प का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी। 
भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव एस.पी. गौड़ ने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला लोकानुरंजन मेला एवं 17 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह तथा शिल्प मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.