प्राचीन शिवालय में बाबा महंत माननाथ की बरसी पर साधु-संतों को करवाया भोजन

( 9782 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 21 08:02

प्राचीन शिवालय में बाबा महंत माननाथ की बरसी पर साधु-संतों को करवाया भोजन

श्रीगंगानगर,  श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर नामी धर्म स्थलों में से एक, प्राचीन शिवालय में आम दिनों के बजाय आज नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला। आम दिनों में जहां सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला चलता है, वहीं आज सुबह श्रद्धालुओं के साथ-साथ साधु-संत व विद्वान ब्राह्मण भी पहुंचे, जिनका ना केवल वहां पर आदर-सत्कार के साथ स्वागत किया गया, बल्कि भोजन भी करवाया गया। मौका था बाबा मान नाथ जी की बरसी का। आज बाबा मान नाथ जी की 30वीं बरसी पर प्राचीन शिवालय में विशेष आयोजन किया गया, जिसके तहत मंदिर में आम दिनों के बजाय आज ज्यादा चहल-पहल देखने को मिली। आम दिनों में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है, वहीं आज श्रद्धालुओं के साथ-साथ साधु-संत व विद्वान ब्राह्मण भी पहुंचे। सुबह जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, वैसे ही चहल-पहल बढऩे लगी। बाबा मान नाथ जी की 30वीं बरसी के अवसर पर साधु-संतों, ब्राह्मणों व सेवकों को भोजन करवाया गया। मंदिर के महंत बाबा कैलाश नाथ जी द्वारा आयोजन के लिए विशेष तैयारियां की गई थी। इसके तहत जैसे-जैसे साधु-संत मंदिर में आने लगे, वैसे-वैसे सबसे पहले उनका आदर-सत्कार के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात सभी को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर महंत बाबा कैलाश नाथ जी ने प्रभू चरणों में लीन हो चुके दिवंगत बाबा मान नाथ जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कैलाश नाथ ने कहा कि बाबा माननाथ का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है, जिसे आत्मसात कर दु:ख-तकलीफों से निजात पाई जा सकती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.