‘‘चाॅकलेट दे कर वाहनधारियों को कहा हेलमेट और सीट बेल्ट प्लीज़‘‘

( 12557 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 21 10:02

हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा गांधीगिरी से सड़क सुरक्षा का संदेश,आमजन ने हिन्दुस्तान जिं़क की पहल को सराहा, किया सड़क सुरक्षा का वादा

‘‘चाॅकलेट दे कर वाहनधारियों को कहा हेलमेट और सीट बेल्ट प्लीज़‘‘

 



हिन्दुस्तान जिंक सुरक्षा एवं सामाजिक सरोकारो के लिए सदैव कटिबद्ध है कर्मचारियों के लिए सुरक्षा की अनिवार्यता के साथ ही आमजन को अभियान चला कर जागरूकता एवं संदेश दिया है। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा माह के तहत् जिला कलेक्ट्रेट पर परिवहन एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर आमजन को चाॅकलेट दे कर वाहनधारियों को सीट बेल्ट और हेलमेट से स्वयं और परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस पहल को आमजन ने सराहते हुए सदैव यातायात नियमों को पालन करने, सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने का वादा किया। साथ ही कई चैपहिया वाहनधारियों ने उसी समय सीटबेल्ट लगा कर सुरक्षा जागरूकता के लिए हिन्दुस्तान जिं़क की पहल की प्रशंसा की।
सुरक्षा केवल परिसरों तक सीमित नहीं है सभी को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत होना होगा।  एक व्यक्ति की सुरक्षा पर पूरा परिवार टिका होता है तथा उसका सुरक्षित रहना पूरे परिवार को सुरक्षित रखता है इसी उद्देश्य के साथ चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के एसबीयू डायरेक्टर पंकज कुमार शर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रट चैराहे के चारो आवागमन स्थल पर वाहनधारियों को रोक कर उन्हें गांधीगिरी से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। जिसमें बालरूप में बने गांधी जी आकर्षण को केन्द्र रहे। इस अवसर जिला परिवहन अधिकारी जगदीश बैरवा ने हिन्दुस्तान जिं़क की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वयं की सुरक्षा के लिए सभी दुपहिया वाहन चालकों व सवारों ने क्रेश हेलमेट एवं चैपहिया वाहन चालको व सवारों ने सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर जिला पुलिस उपअधीक्षक मनीष शर्मा ने कहा कि हमारा ध्येय है कि प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित घर पहंुचे जिसके लिए हिन्दुस्तान जिं़क के साथ जागरूक करने की यह पहल महत्वपूर्ण है। सभी को सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन कर इसे सार्थक करना होगा। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन लोकेशन सेफ्टी हेड आदित्य सिंह ने किया। इस अवसर पर सेफ्टी, सिक्योरिटी और सीएसआर टीम, व्यवसायिक साझेदारों ने सक्रिय सहयोग किया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पूरे माह चलाये गये विभिन्न कार्यक्रम जैसे रोको-टोको, कर्मचारियो एवं महिलाओं के लिए सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान, आॅनलाईन क्विज,पोस्टर,स्लोगन एवं कविता प्रतियोगिता, गांधीगिरी और रोड शो का आयोजन किया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.